सेवा भारती के बाल संस्कार केंद्रों पर मनाया रक्षाबंधन पर्व
गोहाना :-18 अगस्त : सेवा भारती की गोहाना इकाई द्वारा संचालित सब बाल संस्कार केंद्रों पर रविवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इन बाल संस्कार केंद्रों के बच्चों ने अपने हाथों से सुंदर राखियां तैयार कीं तथा उनको प्रबंधन के प्रतिनिधियों की कलाइयों पर बांधा । रक्षाबंधन का त्यौहार गढ़ी सराय नामदार खां, वजीरपुरा गांवों के साथ गोहाना शहर में प्रेम नगर, शिव नगर और देवी नगर में स्थित बाल संस्कार केंद्रों पर मनाया गया । सेवा भारती के जिला संरक्षक परमानंद लोहिया और जिला उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा के साथ वरिष्ठ प्रतिनिधियों में सुरेंद्र पांचाल, सुभाष गोयल, सुरेंद्र नरवाल, राम मेहर सिंह, राज कुमारी गोयल, संगीता गोयल, कमलेश भाटिया आदि पहुंचे।
रक्षाबंधन पर्व मनाने में विशेष सहयोग श्री श्याम प्यारे मित्र मंडल के अनुज बंसल, आरती बंसल, सुनील गर्ग, मनमोहन जिंदल, विवेकानंद स्कूल के एम. डी. एडवोकेट कुलदीप शर्मा आदि का रहा ।



