Breaking NewsEducationGohanaReligionSocial
पूठी गांव स्थित सरकारी स्कूल में राखी बनाने की प्रतियोगिता में जिया प्रथम, वंश द्वितीय
गोहाना :18 अगस्त : गोहाना शैक्षणिक खंड के पूठी गांव स्थित सरकारी स्कूल में बच्चों की राखी बनाने की प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 10 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा 9 से जिया प्रथम, कक्षा 6 से वंश द्वितीय और कक्षा 5 से आराध्य तृतीय घोषित किए गए। राखी बनाने की प्रतियोगिता की अध्यक्षता स्कूल के हेडमास्टर बिजेंद्र सिंह ने की। संयोजन करने वाले शिक्षक बलराज, कृष्ण और वेदपाल, शिक्षिका पुष्पा रहे।
हेडमास्टर बिजेंद्र सिंह ने प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले विजेता बच्चों को सम्मानित भी किया।



