Breaking NewsGohanaHealthSocialधरना प्रदर्शन

गोहाना में पेयजल सप्लाई में दूषित पानी आने से पेयजल खरीदने के लिए मजबूर

गोहाना :-18 अगस्त : रविवार को शहर के वार्ड नंबर 20 में स्थित उत्तम नगर के नागरिकों ने जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि बार-बार लिखित शिकायतें तथा वीडियो बना कर भेजने के बाद भी समाधान नहीं हो रहा है। इस पर मजबूरी में लोगों को बोतलबंद पेयजल खरीदकर पीना पड़ रहा है। जयवीर कौशिक और राम निवास शर्मा ने कहा कि इस समय उत्तम नगर में जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा जिस पेयजल की सप्लाई हो रही है, वह पीने तो क्या, नहाने लायक भी नहीं है। सरकारी सप्लाई के पानी में सीवरेज का दूषित पानी मिक्स हो कर आ रहा है। इस पानी की तीखी बदबू से दिमाग भी भन्ना जाता है । पवन कुमार कहा कि दूषित पानी के इस्तेमाल से नागरिक बीमार भी हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी नागरिकों ने दो दिन का अल्टीमेटम दिया। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर समाधान नहीं हुआ, सड़क पर जाम लगा दिया जाएगा।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button