Breaking NewsEducationGohanaReligionSocial

लिटिल एंजल्स कान्वेंट स्कूल में फूलों और रेशमी धागों से तैयार राखियां नर्सरी के छात्रों को बांधी

गोहाना :-17 अगस्त : गोहाना-खानपुर कलां मार्ग पर स्थित लिटिल एंजल्स कान्वेंट स्कूल में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। कक्षा 10 की छात्राओं ने फूलों और रेशमी धागों से तैयार मुलायम राखियां नर्सरी कक्षा के छात्रों को बांधी। रक्षा सूत्र बंधन के इस पर्व के मुख्य अतिथि स्कूल के एम. डी. ओम प्रकाश गोयल थे। अध्यक्षता प्रिंसिपल कंचन गोयल ने की। संयोजन शिक्षिका महक, नैना, दिव्या, पिंकी और गीता ने किया। प्रिंसिपल कंचन गोयल ने कहा कि भाई और बहन का रिश्ता दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता है। एम.डी. ओम प्रकाश गोयल ने कहा कि रक्षाबंधन एकमात्र ऐसा त्यौहार है जो भाई और बहन के स्नेह का द्योतक है। यह पर्व भाई और बहन के परस्पर प्रेम को मजबूत बनाता है। भाई बहन की जीवनभर रक्षा का संकल्प करता है तो उस संकल्प के प्रतिफल में बहन भाई को अपने अमूल्य प्यार से आनंदित करती है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button