लायंस क्लब-गोहाना सिटी ने लगाया फ्री आई चेकअप कैंप
गोहाना :-17 अगस्त : शनिवार को लायंस क्लब – गोहाना सिटी द्वारा गोहाना-खानपुर कलां मार्ग पर स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल में फ्री आई चेकअप कैंप लगाया गया । इस कैंप में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के नेत्रों की जांच की गई। करीब 80 बच्चों की आंखें विभिन्न विकारों से ग्रस्त मिलीं ।
फ्री आई चेकअप कैंप की अध्यक्षता लायंस क्लब -गोहाना सिटी के अध्यक्ष संजय मंगल और स्कूल के प्रबंधक पंकज जाले ने की। संयोजन क्लब के सचिव प्रवीण मित्तल और स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति शर्मा ने किया। परियोजना निदेशक वरुण जाले रहे जिनका सहयोग क्लब के वरिष्ठ सदस्य सुमित मित्तल और सुमेर जैन ने किया।
नेत्र परीक्षण डॉ. नफे सिंह ने किया। उन्होंने बच्चों को कुछ सरल आसन सुझाए। उन्होंने कहा कि आंखों को ले कर किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए तथा समय-समय पर अपनी आंखों की सभी को नियमित रूप से जांच करवाते रहना चाहिए ।
स्कूल के मैनेजर पंकज जाले और प्रिंसिपल प्रीति शर्मा ने कहा कि आवश्यकता से अधिक मोबाइल फोन, टैबलेट और लैपटॉप के प्रयोग से बच्चों की आंखें कमजोर हुई हैं ।



