Breaking NewsEducationGohanaReligion

सावन माह की त्रियोदशी के अवसर पर जवाहर लाल नेहरू स्कूल ने किया भंडारे का आयोजन

 

गोहाना :-17 अगस्त :. गोहाना के गुढ़ा रोड पर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्कूल में आज सावन माह की त्रियोदशी पर भंडारे का आयोजन किया गया । हवन -यज्ञ से भंडारे का शुभ आरंभ मैनेजर कृष्णा देवी के मार्गदरान में हुआ । हवन के लिए पंडित संजय शर्मा तथा मुख्य यजमान विद्यालय के प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शीतल शर्मा रही । भंडारे का संयोजन एम डी सुनील शर्मा ने एवम् उनकी धर्मपत्नी रेखा देवी ने किया । सभी स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थीगणो ने श्रद्धा और स्नेह से भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। एम डी सुनील शर्मा ने बताया की विद्यालय में हर वर्ष सावन के महीने मे शिव प्रसाद सभी विद्यर्थियो और स्कूल सदस्यों के लिए बनाया जाता है यह शिव प्रसाद विद्यालय मे वर्ष 2004 में बने शिव मंदिर के बाद से बनाया जाता है | जिसमें विद्यालय की सभी विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों प्रसाद ग्रहण करते है । भंडारे में प्रसाद परोसने का कार्य वाइस प्रिंसिपल श्री शर्मा सूरत शर्मा, सह निर्देशक राजकुमार जांगड़ा, सभी ड्राइवरो , कंडक्टरो  और सहायक कर्मचारीयों द्वारा किया गया ।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button