गोहाना के जैन स्कूल में राखी बनाने की प्रतियोगिता में स्नेहा प्रथम, मानवी द्वितीय
गोहाना :-17 अगस्त : मेन बाजार स्थित जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में राखी बनाने की प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में कक्षा 7 की छात्रा स्नेहा को प्रथम घोषित किया गया। द्वितीय स्थान पर कक्षा 6 की छात्रा मानवी और तृतीय स्थान पर कक्षा 7 की छात्रा मीनाक्षी रही। प्रतियोगिता की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल के.एल. दुरेजा ने की। संयोजन ड्राइंग टीचर उर्मिला ने किया। उनकी सहयोगी शिक्षिकाएं – रितु और शशिबाला रहीं। प्रिंसिपल दुरेजा ने प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया । उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई और बहन के प्यार का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह पर्व आदि युग से भारत में मनाया जाता रहा है और भाई-बहन के प्यार को हमेशा प्रगाढ़ बनाता रहा है। राखी प्रतियोगिता के लिए मार्गदर्शन स्कूल के मैनेजर वीरेंद्र जैन उर्फ गुल्लू का रहा ।


