गोहाना नगर परिषद की अध्यक्ष ने रखी केमिस्ट चौक की आधारशिला
गोहाना :-17 अगस्त : गोहाना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा शहर में पुराने बस स्टैंड पर स्थापित केमिस्ट चौक का सौन्दर्यीकरण होगा। यह सौन्दर्यीकरण शहर की नगर परिषद करवाएगी। नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने चौक के सौन्दर्यीकरण के कार्य का शुभारंभ किया।
विशिष्ट अतिथि नगर परिषद की वाइस चेयरपर्सन राजबाला मलिक और उनके पूर्व चेयरमैन पति आजाद सिंह मलिक के साथ दिग्गज भाजपा नेता इंद्रजीत विरमानी रहे । गोहाना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप चहल ने दावा किया कि देश में सबसे पहले केमिस्ट चौक को
गोहाना में स्थापित किया गया है। जहां यह चौक बनाया गया है, वहां ज्यादातर दुकानें दवा विक्रेताओं की हैं। चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने सौन्दर्यीकरण का शुभारंभ करते हुए कहा कि केमिस्ट चौक को संवारते और निखारते हुए बेहतर से बेहतरीन बनाने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर हरियाणा स्टेट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष रमेश खुराना, एसोसिएशन के सोनीपत जिला अध्यक्ष सतपाल सिंह के साथ गोहाना इकाई के महासचिव सुरेश बजाज, कोषाध्यक्ष हरि प्रकाश गुप्ता, लेखाकार पुरुषोत्तम गोयल सहित विभिन्न शहरी और ग्रामीण केमिस्ट उपस्थित रहे।



