Breaking NewsGohanaHealth
मुंबई के लाइफ गाइड ने गोहाना के वकीलों को दिए स्ट्रेस फ्री रहने के टिप्स
गोहाना :-14 अगस्त : बुधवार को मुंबई के लाइफ गाइड राजेश कामरा उर्फ मास्टर जी न्यायिक परिसर में पहुंचे। उन्होंने गोहाना बार एसोसिएशन में आयोजित स्पेशल सेशन में वकीलों को उपयोगी टिप्स दिए कि वे किस प्रकार से अपनी व्यस्त जिन्दगी में स्वयं को स्ट्रेस फ्री रख सकते हैं। स्पेशल सेशन की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह आर्य ने की तथा संचालन उपाध्यक्ष आशीष बंसल ने किया। इस सेशन में जजों में एस. डी. जे. एम. खुशबू गोयल, जे.एम.आई.सी. ज्योति शर्मा और जे. एम. आर. सी. कोमल राव भी उपस्थित रहीं । राजेश कामरा उर्फ मास्टर जी ने वकीलों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए।



