गोहाना सदर थाने में खेड़ी दमकन गांव के व्यक्ति पर सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराने की फोटो अपलोड करने के आरोप में केस दर्ज
गोहाना :-13 अगस्त : खेड़ी दमकन गांव के एक आरोपी ने अपने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराने की फोटो अपलोड की। इस पर सी.आई.डी. के अतिरिक्त महानिदेशक के आदेश पर नामजद आरोपी पर केस दर्ज कर लिया गया। अतिरिक्त महानिदेशक ने सी.आई.डी. की अपराध विश्लेषण शाखा को एक शिकायत मार्क की। इस शाखा द्वारा 25 जून को अपनी जांच रिपोर्ट दे दी गई। इस जांच में उजागर हुआ कि इंस्टाग्राम की एक आई.डी. पर अवैध हथियार के साथ जो पोस्ट अपलोड की गई, वह आई.डी. गोहाना के खेड़ी दमकन गांव के रवींद्र पुत्र वजीर सिंह की थी। जांच में यह भी विदित हुआ कि वायरल पोस्ट में प्रदर्शित हथियार भी अवैध था ।
सोनीपत क्राइम यूनिट की कुंडली शाखा के हवलदार विक्रम ने आगामी जांच की। इस जांच में आरोपी रवींद्र के साथ उसके भाई अजय, खेड़ी दमकन गांव के ही रहने वाले बंटी पुत्र जसमेर, प्रवीण पुत्र अजमेर और मोहित पुत्र विजय के बयान रिकॉर्ड किए गए। पुलिस का कहना है कि जांच में पाया गया कि आरोपी रवींद्र ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर सभी फोटो दहशत फैलाने और अपना दबदबा बनाने की नीयत से वायरल किए। पुलिस ने आरोपी रवींद्र पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।


