बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी विधायकों और सांसदों को देंगे ज्ञापन
गोहाना :-12 अगस्त : बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को ले कर प्रदेश के सभी सांसदों और विधायकों को ज्ञापन देंगे। यह जानकारी सोमवार को बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की सोनीपत जिला इकाई के जिला अध्यक्ष सहदेव आर्य सांगवान ने दी। सहदेव आर्य सांगवान शहर में पत्रकारों से सहयोगी
पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे थे। जिला अध्यक्ष के अनुसार एसोसिएशन ने 4 अगस्त को करनाल में सी.एम. के आवास का घेराव किया था। उन्हें केवल आश्वासन मिला। उससे आहत हो कर उन्होंने हिसार स्थित स्वास्थ्य मंत्री के आवास के बाहर क्रमिक अनशन का निर्णय किया ।
सहदेव आर्य सांगवान का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री ने एसोसिएशन को बातचीत के लिए बुलाया । उनके अनुसार मंत्री ने एसोसिएशन की मांगों को सुना तथा वायदा किया कि सी.एम. के साथ 21 अगस्त की प्रस्तावित बैठक में समाधान करवा दिया जाएगा। इस पर क्रमिक अनशन का आह्वान स्थगित कर दिया गया ।



