गोहाना के श्री खाटू श्याम मित्र मंडल ने बाबा के दरबार में की सेवा
गोहाना :-12 अगस्त : श्री खाटू श्याम मित्र मंडल की गोहाना इकाई की टीम ने राजस्थान स्थित खाटू श्याम मंदिर में दो दिन तक सेवा की। इस मंडल को बाबा के दरबार की प्रति माह के द्वितीय शनिवार और उससे अगले दिन रविवार की सेवा स्थायी रूप से प्रदान कर दी गई है।
गोहाना से श्री खाटू श्याम मित्र मंडल की जो टोली राजस्थान में गई, उस टोली में राजेश बुद्धिराजा, बंटी ठकराल, रजत दहिया, सुरेश मधु, लखन शर्मा, सुरेश जांगड़ा, रिंकू गर्ग, अरुण गोयल, रमन भाटिया, प्रवीण मित्तल, महेश मेहता, सागर, हिमांशु, दीपक, यतिन, आशीष, साहिल चावला, अक्षित, सचिन, अक्षय, सोनू, मौलिक, सुमेध, अरुण चावला, लोकेश, सार्थक आदि रहे। टोली की महिला सदस्य बसंती, रजनी, अंजलि, शीला, कविता, पीहू आदि रहीं। श्री खाटू श्याम मित्र मंडल की इस टोली ने दो दिन तक बाबा के मंदिर में सफाई व्यवस्था, जल बांटने की सेवा तथा बाबा के दरबार में लाइनों में श्याम प्रेमियों को अपने आराध्य के दर्शन करवाने की सेवा की।



