Breaking NewsEducationGohanaSocial
90 प्रतिशत से अधिक अंक वाले दलित विद्यार्थियों को वन टाइम स्कॉलरशिप के तोर पर मिलेंगे 1.11 लाख
गोहाना :-12 अगस्त : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की इसी वर्ष मार्च माह में हुई कक्षा 12 की वार्षिक परीक्षा में जिन भी दलित विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, उन में से प्रत्येक को वन टाइम स्कॉलरशिप के तौर पर 1.11 लाख रुपए मिलेंगे । गोहाना खंड, मुंडलाना खंड और कथूरा खंड के ऐसे विद्यार्थियों की बस को सोमवार को बी.ई.ओ. बसंत ढिल्लों ने हरी झंडी दिखा कर पंचकूला के लिए रवाना किया।
बसंत ढिल्लों ने बताया कि पंचकूला के परेड ग्राउंड में पहुंचने के लिए सी.एम. नायब सिंह सैनी ऐसे दलित विद्यार्थियों को आमंत्रित किया है। गोहाना खंड और कथूरा खंड में ऐसे मेधावी दलित बच्चे एक-एक जब कि मुंडलाना खंड में आठ हैं। बस को पंचकूला के लिए रवाना करते समय लवल किशोर शर्मा, सत्यवान कुंडू, नीरज सांगवान, वीरेंद्र सिंह आदि भी उपस्थित रहे।


