घड़वाल गांव में लोन की बकाया किस्त लेने गए कम्पनी के मैनेजर को पीटा
गोहाना :-11 अगस्त : घड़वाल गांव में लोन की बकाया किस्त लेने गए कंपनी के द्वितीय मैनेजर की डंडों से पिटाई कर दी गई। मैनेजर ने एक महिला सहित चार लोगों पर मारपीट कर धमकी देने का आरोप लगाया। इसको लेकर उसने बरोदा थाना में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सिवानका गांव निवासी रौनक ने पुलिस को बताया कि वह लाइट कंपनी में गोहाना में ही द्वितीय मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उसकी कम्पनी से घड़वाल गांव निवासी अनु ने लोन ले रखा है। वह 9 अगस्त को अनु के पास लोन की किस्त को लेने गया था ।
उसके अनुसार अनु ने इस महीने की पूरी किस्त नहीं अदा की थी। जब वह अनु व उसके पति सुनील से किस्त के बारे बातचीत कर रहा था तो दोनों ने उससे गालियां देनी शुरू कर दी। इस पर वह अपनी बाइक लेकर वापस गोहाना की तरफ चलने लगा ।
इस पर सुनील, गुरप्रीत व अश्विनी ने उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद उसे डंडों से पीटा। इस दौरान उसने बचाव के लिए शोर किया तो आस पड़ोस के लोग इकट्ठा होने पर चारों आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। इसके बाद वह इलाज के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में पहुंचा ।


