आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस अवार्ड मिलने पर जवाहर लाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 3 छात्राएं सम्मानित
गोहाना :-10 अगस्त : गोहाना के गुढ़ा रोड पर स्थित जवाहर लाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 3 मेधावी छात्राओं को शनिवार को सम्मानित किया गया। इन छात्राओं को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस अवार्ड तथा मेरिट अवार्ड प्रदान करने पर सम्मानित किया गया ।
प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा के अनुसार उक्त अवार्ड प्राप्त करने वाली छात्राएं-अंशिका, स्वीटी और नेहा हैं । अंशिका ने हरियाणा बोर्ड की कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में सोनीपत जिले को टॉप किया । इसी परीक्षा में स्वीटी और नेहा की मेरिट रही। तीनों छात्राओं को बोर्ड ने स्कॉलरशिप भी प्रदान की है । सम्मान समारोह के लिए सानिध्य स्कूल की प्रबंधक कृष्णा शर्मा का रहा। संयोजन स्कूल के सह निदेशक राज कुमार जांगड़ा और वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा ने किया। अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा के साथ एम.डी. सुनील शर्मा ने की।
कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों में चिराग जैन, यशपाल शर्मा, सुमित चहल, नीति जैन, सुशील मलिक आदि भी मौजूद रहे।


