Breaking NewsEducationGohanaPoliticsSocial
गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने जौली गांव के स्कूल को भेंट किए 10 पंखे
गोहाना :-9 अगस्त : गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह आर्य ने शुक्रवार को जौली गांव में स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल को छत के दस पंखे भेंट किए। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में एडवोकेट विकास नरवाल रहे। अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति रानी ने की।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह आर्य ने स्कूल के परिसर में पौधारोपण भी किया। यह पौधारोपण पी.एम.
नरेंद्र मोदी के एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतर्गत
किया गया। संयोजन राजनीति शास्त्र की प्रवक्ता मीनू गोयल और इतिहास विषय के प्रवक्ता मोनू भानकर ने किया |अतिथियों के साथ स्कूल के विद्यार्थियों और अध्यापकों ने भी पौधारोपण किया। इस आयोजन में जय भगवान उर्फ डालू, आनंद कुमार, मांगेराम, धर्मपाल, रामफल, सोनू आदि का विशेष सहयोग रहा।


