गोहाना के एक व्यक्ति को अमेरीका भेजने का झांसा देकर पंजाब के कबूतरबाज ने ठगे 15 लाख
गोहाना :-9 अगस्त : पंजाब के एक कबूतरबाज ने गोहाना शहर के एक व्यक्ति को अमेरीका भेजने का झांसा दिया। उसने पीड़ित ने पूरे 15 लाख रुपए ठग लिए, वह भी कैश में । काम न होने पर आरोपी ने दस लाख कर चैक दिया, पर वह बाउंस हो गया । गोहाना सिटी थाने में आरोपी पर केस दर्ज कर लिया गया ।
सतीश पुत्र राम किशन शहर में महमूदपुर रोड पर स्थित रामनगर का रहने वाला है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि जीरकपुर के गाजीपुर स्थित ग्लोबल बिजनेस पार्क के रजनीश ने उसे जनवरी 2024 में अमेरीका भेजने का झांसा दिया। आरोपी से उससे 15 लाख रुपए की मांग की। जब आरोपी को खाता नंबर देने के लिए कहा गया, तब उसने साफ कर दिया कि वह पूरी रकम कैश लेगा । इस पर आरोपी रजनीश को कैश में पूरी रकम की पेमेंट कर दी गई। आरोपी ने उससे पासपोर्ट सहित सब दस्तावेज ले लिए।
पीड़ित सतीश का कहना है कि मार्च 2024 में आरोपी रजनीश ने उसे अमेरीका भेजने से मना कर दिया। आरोपी ने उसे दस लाख रुपए का चैक दे दिया। उसने कहा कि बाकी के पांच लाख भी वह जल्दी लौटा देगा। लेकिन जमा करवाने पर चैक बाउंस हो गया। अब उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।