श्री श्री मुकंद हरि अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य गोहाना में आयोजित श्री राम कथा के 5वें दिन के प्रसंग का वाचन कर रहे थे
जब मन बच्चों जैसा कोमल होगा, तभी मिलेंगे भगवान
गोहाना :-8 अगस्त : आप को भगवान तभी मिलेंगे जब आप अपना मन बच्चों जैसा कोमल बना लेंगे। भगवान को कपट नहीं भाता । वह तो सादगी और सरलता के मुरीद हैं। गुरुवार अपराह्न यह संदेश मानस मर्मज्ञ श्री श्री मुकंद हरि ने दिया।
श्री श्री मुकंद हरि अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में पुरानी अनाज मंडी के अग्रवाल सत्संग भवन में आयोजित श्री राम कथा के 5वें दिन के प्रसंग का वाचन कर रहे थे। अध्यक्षता कथा समिति के अध्यक्ष राम निवास गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी और देवी नगर स्थित श्री कृष्ण आदर्श गौशाला के अध्यक्ष घनश्याम तायल रहे। श्री श्री मुकंद हरि ने कहा कि मोह और अभिमान को तजने से भी भक्ति दृढ़ होती है। उन्होंने कहा कि ज्ञान की गंगा केवल गुरु चरणों में प्रवाहित होती है। उन्होंने कहा कि जो प्रभु का चिंतन करते हैं, उनकी चिंता वह स्वयं करते हैं।
इस अवसर पर शिखा बंसल, तृप्ता मित्तल, संतोष गोयल, बिमला गोयल, बबीता, डॉ. सुरेंद्र सिंह, भगवान दास जिंदल, सुशील जिंदल, सत्य नारायण मित्तल, दिनेश मित्तल आजाद सिंह यादव, जगदीश गर्ग, संत लाल शर्मा आदि भी मौजूद रहे।



