गोहाना में डाक कांवड़ लेकर आने के विवाद में गांव के ही तीन युवकों ने किया केंची से जानलेवा हमला, हालत गंभीर, मार पीट कर जाति सूचक गालियां भी दी
गोहाना :-4 अगस्त : गोहाना में डाक कांवड़ लेकर आने को लेकर विवाद हो गया। रंजिश के चलते तीन युवकों ने गांव के ही युवक के साथ मारपीट की और उस पर कैंची से हमला कर दिया। आरोप है कि युवक को जाति सूचक गालियां भी दी गई। उसे घायल अवस्था में गोहाना अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टर ने उसे महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर रेफर कर दिया।
गढ़ी सराय गांव के रहने वाले रवि मेहरा ने बताया वह गांव वालों के साथ हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर आया था। कर्मबीर के साथ कांवड़ को लेकर विवाद हुआ था। शनिवार शाम को हेयर ड्रेसर की दुकान पर उसे जाति सूचक शब्द कहे गए। उसे कहा गया कि उनसे पहले कांवड़ लेकर आयगा। इसी दौरान कर्मबीर ने दुकान से कैंची उठाई और उसकी छाती के बाई तरफ मारी। नरेंद्र और ललित ने उसके साथ मारपीट की।
रवि ने बताया कि सौरभ ने मौके पर आकर उसे हमलावरों के चंगुल से छुड़वाया। बाद में उसे इलाज के लिए गोहाना सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां डॉक्टर प्राथमिक उपचार के बाद उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। इसके बाद वारदात की सूचना पुलिस को दी गई।
गोहाना सिटी थाना प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि रवि ने तीन लोगों के खिलाफ मारपीट जाति सूचक और कैंची से हमला करने की शिकायत दी है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।


