साईबर ठगों ने खुद को गोहाना की एक महिला की ननद का बेटा बता कर ठग लिए 2.50 लाख
गोहाना :-3 अगस्त : शहर में आदर्श नगर स्थित रघुबीर पुरा में रहने वाली एक महिला साइबरी ठगी की शिकार बन गई |विदेशी नंबर से आई व्हाट्सअप कॉल में खुद को उसकी ननद का बेटा बताते हुए उससे 2.50 लाख रुपए ठग लिए गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया । बिमला देवी पत्नी रामफल सांगवान वार्ड नंबर 5 में मकान नंबर 434 में रहती है।
उसने पुलिस को की शिकायत में कहा कि 30 जुलाई को उसके मोबाइल नंबर पर एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को उसकी ननद का बेटा बताया । आरोपी ने उसे कहा कि उसे पैसे की जरूरत है। आप के पास मेरे एक दोस्त का फोन आएगा ।
आप उसे तीन लाख रुपए दे देना । मैं आप को एक-दो दिन में वापस कर दूंगा। थोड़ी देर बाद एक दूसरे नंबर से फिर से व्हाट्सएप कॉल आई। इस बार भी यह विदेशी कॉल भिन्न देश के नंबर से आई । कॉल करने वाले ने व्हाट्सएप पर एक बैंक खाते की डिटेल भेजी। बिमला देवी का कहना है कि उसने भेजे गए बैंक खाते की डिटेल पर अपने बैंक खाते से 2.50 लाख रुपए आर.टी.जी. एस. करवा दिए। बाद में उसे आभास हुआ कि वह ठगी का शिकार बन गई है तथा उसे 2.50 लाख रुपए ठग लिए गए हैं।
गोहाना सिटी थाने की पुलिस ने पीड़िता के बयान पर अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया तथा जांच प्रारंभ कर दी ।