माहरा गांव निवासी शराब पीने गया था, होटल में भूल आया मोबाइल, खाते से उड़ा दिये 6.50 लाख
गोहाना :-1 अगस्त : एक होटल में शराब पीने के लिए गया ग्रामीण वहीं अपना मोबाइल फोन भूल आया। यह खता उसे इतनी महंगी पड़ी कि उसके बैंक खाते से 6.50 लाख उड़ा लिए गए। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने सिटी थाने में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया ।
मामन सिंह पुत्र हवा सिंह माहरा गांव का रहने वाला है । वह 23 जुलाई को शहर के अजय होटल में शराब पीने के लिए आया था। वापसी में जब वह होटल से चलने लगा, उसका मोबाइल फोन वहीं रह गया । उसका कहना है कि उसे बाद में पता चला कि सरगथल गांव के होटल मालिक अजमेर पुत्र तेजराम ने उसका मोबाइल फोन अपने ही गांव के रवींद्र पुत्र जयभगवान को दिया था ।
मामन सिंह का कहना है कि चार-पांच दिन बाद उसे अपना मोबाइल फोन किसी जूस वाले ने दिया। मोबाइल फोन मिलने पर जब उसने उसकी जांच की, उसका पूरा डाटा साफ किया हुआ था। मोबाइल फोन में तब कोई ई-मेल आई.डी. या डाटा नहीं था। पीड़ित ग्रामीण के अनुसार 30 जुलाई को उसके मोबाइल फोन में पैसे कटने के मैसेज आए।
उसके बैंक खाते में 18.32 लाख रुपए थे। इनमें से 6.50 लाख रुपए निकाल लिए गए। उसका आरोप है कि यह राशि उक्त रवींद्र ने अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर उसके खाते से निकाली है।
मामन सिंह के बयान पर पुलिस ने नामजद आरोपी रवींद्र सहित अन्य पर केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी ।


