Breaking NewsEducationGohana
श्रीराम शरणम प्रमुख और गुरु मां करेंगे सत्यानंद पब्लिक स्कूल में ब्लूमिंग डेल के स्विमिंग पूल का लोकार्पण
गोहाना :-31 जुलाई : श्रीराम शरणम मिशन के प्रमुख कृष्ण विज जी और गुरु मां रेखा विज जी गुरुवार को प्रात: 9:30 बजे आदर्श नगर स्थित सत्यानंद पब्लिक स्कूल में ब्लूमिंग डेल के नन्हे-मुन्ने बच्चों को तैराकी सिखाने के लिए निर्मित स्विमिंग पूल का लोकार्पण करेंगे। मार्गदर्शन स्कूल के परामर्शदाता और टेक्सटाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर. के. विज का रहेगा तथा अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल सीमा श्योराण करेंगी।


