जौली गांव के निवासी द्वारा पेड़ काटने का वीडियो बनाने पर उसे पीटा गया, छुड़वाने पर दोस्त के साथ भी मार पीट की गई
गोहाना :-30 जुलाई : जौली गांव के एक दुकानदार को पीट डाला गया। उस पर आरोप लगाया कि उसने पेड़ काटने का वीडियो बनाया था। पीड़ित को छुड़वाने की कोशिश करने पर उसके दोस्त को भी मारा गया। पुलिस ने तीन नामजद समेत सात आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया । संजीत उर्फ नान्हा पुत्र रणधीर सिंह जौली गांव का रहने वाला है। उसने रोहतक बाईपास पर दुकान खोल रखी है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह रात के सवा दस बजे माहरा गांव में खाना लेने के लिए जा रहा था। जब वह नंदीशाला के निकट पहुंचा, वहां मनोज और तेजपाल पुत्रान जयभगवान के साथ सचिन ने उसकी गाड़ी के आगे खड़ा हो कर रास्ता रोका।
संजीत के अनुसार आरोपियों ने उससे कहा कि वह उनके पेड़ काटने का वीडियो क्यों बना रहा था । इस पर पहले उसके साथ गाली-गलौज की गई। उसके बाद तीनों आरोपियों ने अपने अन्य चार साथियों के साथ उसके सिर पर डंडे और पलटे से वार किए। उसके चिल्लाने पर जब उसका दोस्त सोनू पुत्र जगदीश निवासी गांव खरक जिला जींद उसे बचाने के लिए वहां आया, आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।


