बुटाना गांव के पावर हाउस में घुस कर जबरन बिजली करवा दी बंद
गोहाना :-30 जुलाई : गांव बुटाना स्थित बिजली निगम के पावर हाउस में घुसकर ग्रामीणों द्वारा जबरन बिजली सप्लाई बंद करने का मामला सामने आया है। यह घटना 25 जुलाई की रात की है। इस पर अधिकारियों ने संज्ञान लिया और सी.सी.टी.वी. फुटेज पुलिस को दी।
25 जुलाई की रात को गांव बुटाना में किसी ट्रांसफार्मर के फ्यूज में खराबी आ गई थी। इससे संबंधित क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद हो गई। इसके बाद कई ग्रामीण एकत्रित होकर पावर हाउस में पहुंचे। ग्रामीणों ने वहां ड्यूटी पर मौजूद आपरेटर को गाली दी और उससे जबरन पूरे सब स्टेशन की बिजली सप्लाई बंद करवा दी।
ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में पावर हाउस बना हुआ है, जिसके बावजूद निर्बाध बिजली की सप्लाई नहीं मिली रही है। ग्रामीणों ने बिजलीघर का गेट भी बंद कर दिया था। इसके बाद क्षेत्र के इंचार्ज मौके पर और ग्रामीणों से बातचीत की।
उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर शांत करवाया था । ग्रामीणों ने लगभग डेढ़ घंटे तक बिजली सप्लाई को बंद रखा था। यह घटना बिजलीघर में लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई थी। इंचार्ज और आपरेटर द्वारा इस संबंध में अधिकारियों को अवगत करवाया गया। सी.सी.टी.वी. की फुटेज उपलब्ध करवाई गई।
इस पर एस.डी.ओ. विकास सूर्यवंशी की शिकायत पर बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया।


