गोहाना के दो कांवड़ शिविरों में पहुंची गोहाना केमिस्ट एसोसिएशन की टीम
गोहाना :-29 जुलाई : गोहाना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की टीमें शहर में चल रहे दो प्रमुख कांवड़ शिविरों में पहुंची। दवा विक्रेताओं की टीम ने दोनों शिविरों में दवाइयों को मुफ्त उपलब्ध करवाने के साथ आर्थिक सहायता भी की। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीपचहल की टीम पुरानी सब्जी मंडी स्थित सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ तथा महाराजा अग्रसेन समिति द्वारा नए बस स्टैंड के निकट स्थित ट्रक यूनियन कार्यालय में आयोजित कांवड़ शिविरों में पहुंची। टीम में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जैन, महासचिव सुरेश बजाज, सह सचिव अशोक शर्मा, कोषाध्यक्ष हरि प्रकाश गुप्ता के साथ अन्य पदाधिकारियों में रमेश अरोड़ा, सुरेश परुथी, राकेश गुंबर, दीपक अरोड़ा और सुनील जैन रहे। शिवाला मस्तनाथ के कांवड़ शिविर में मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण गोयल तो ट्रक यूनियन के शिविर में समिति के अध्यक्ष जयभगवान गुप्ता ने टीम का स्वागत किया।



