गोहाना में आधी रात को कन्फेक्शनरी के दोनों ताले तोड़ कर चोरी
गोहाना :-28 जुलाई : गोहाना-खानपुर कलां मार्ग पर ड्रेन नंबर 9 के निकट स्थित कुंज कन्फेक्शनरी में आधी रात को दोनों ताले तोड़ कर चोरी हो गई। दुकान के मालिक को चोरी की जानकारी सुबह 4:30 बजे तब मिली जब उसके सफाई कर्मचारी ने ताले टूटे देख कर उसे फोन किया। कन्फेक्शनरी
की दुकान गढ़ी उजाले खां गांव के कृष्ण पुत्र चतर सिंह की है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसने अपनी दुकान शनिवार की रात को 10 बजे बंद की थी। तड़के जब रोज की तरह से उसका सफाई कर्मचारी सुभाष वहां पहुंचा, उसने देखा कि दोनों ताले टूटे हुए थे तथा आधे शटर खुले हुए थे। दुकान के मालिक का कहना है कि आधी रात को हुई चोरी में उसकी दुकान से एक कम्प्यूटर कांटा, डी.वी.आर., 32 इंच की एल.सी. डी., इन्वर्टर और दो बैटरी, एक गैस चूल्हे के साथ एक बड़ा सिलेंडर और एक छोटा सिलेंडर, सिग्रेट के बड़े पैकेट, मावा, कोल्ड ड्रिंक्स की पेटियों के साथ पांच हजार रुपए कैश चुरा लिया गया। पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।


