Breaking NewsCrimeGohana
साइबर ठग ने गुरु बता कर गोहाना वासी शिष्य से ठग लिए 1.34 लाख, केस दर्ज
गोहाना :-28 जुलाई : गोहाना के समता चौक निवासी एक युवक को झांसे में लेकर पहले 19 हजार रुपए ट्रांसफर कराए। इसके बाद उसके खाते से 1.15 लाख रुपए निकाल लिए गए। साइबर ठग ने युवक को उसका गुरु बताकर झांसे में लिया। इसको लेकर युवक के पिता ने शहर थाना में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
शहर में समता चौक स्थित वार्ड- 19 निवासी पवन कुमार पुत्र राम कुमार ने पुलिस को बताया कि शनिवार को उसके बेटे के पास एक फोन आया। फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह उसका शर्मा सर बोल रहा है। उसे कुछ रुपयों की जरूरत है। इस पर उसके बेटे ने उसके खाते में 19 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसके खाते से 1.15 लाख रुपए कट गए। आरोप है कि व्यक्ति ने झांसे में लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की है।


