Breaking NewsCrimeGohana
जागसी गांव से शादी में गई विधवा के घर रात के समय हो गई चोरी
गोहाना :-27 जुलाई : बरोदा थाने के जागसी गांव में एक विधवा के घर में रात के समय चोरी हो गई। यह चोरी तब हुई जब विधवा शादी में गई हुई थी तथा उसके घर में कोई भी नहीं था। अज्ञात चोर उसके बंद पड़े सुनसान घर से 97 हजार रुपए के कैश के साथ 35 हजार रुपए के सोने और चांदी के गहने चुरा कर ले गए। राजवंती के पति का स्वर्गवास हो चुका है। वह कैथल में अपने एक रिश्तेदार के घर में शादी में गई हुई थी। पीछे से किसी अज्ञात चोर ने घर का ताला तोड़ कर बक्से में रखे हुए कैश और गहनों पर हाथ साफ कर दिया । पड़ोसी दलबीर ने राजवंती को फोन कर बताया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है।


