Breaking NewsEducationGohanaHealth
बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय में योग क्लब “नमस्ते योग” स्थापित
गोहाना :-25 जुलाई : बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय की वी.सी. प्रो. सुदेश ने योग क्लब ‘नमस्ते योग’ का उद्घाटन किया। यह योग क्लब महिला विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मोड में चलाया जाएगा। प्रो. सुदेश ने कहा कि योग हमारे चित्त को स्थिर रखने में सहायक है तथा इसका नियमित अभ्यास हमें तनाव मुक्त रखता है। खेल निदेशक एवं योग क्लब की सचिव डॉ सुमन दलाल ने कहा कि इस योग क्लब द्वारा नियमित कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर खेल प्रभारी डॉ संजीत मलिक, योग प्रशिक्षक डॉ. कुलदीप सिंह मौजूद रहे।



