फिल्म अभिनेता मनोज कुमार की 87वीं जयंती पर आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी ने पुष्पांजलि से किया नमन
हरिकृष्ण गिरि गोस्वामी था मनोज कुमार का असली नाम : हुड्डा
गोहाना :-24 जुलाई : फिल्म अभिनेता मनोज कुमार का असली नाम हरिकृष्ण गिरि गोस्वामी था । बुधवार को उनकी 87वीं जयंती पर यह खुलासा सहकारी बैंक के रिटायर्ड मैनेजर रणबीर हुड्डा ने किया। वह मनोज कुमार की 87वीं जयंती पर आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे द्वारा आयोजित कार्यक्रम को मुख्य संबोधन दे रहे थे । कार्यक्रम का मार्गदर्शन मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी और निर्देशक डॉ. सुरेश सेतिया ने किया ।
अध्यक्षता सोशल वर्कर हर भगवान चोपड़ा ने की । रणबीर हुड्डा ने कहा कि मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 को पाकिस्तान स्थित एबटाबाद में एक पंजाबी ब्राह्मण परिवार में हुआ । उनकी पहचान उनकी देशभक्ति पर आधारित फिल्में हैं। इसी के चलते उनके फैन उन्हें मिस्टर भारत कह कर पुकारते हैं। वह एक्टर के साथ एडिटर, पटकथा लेखक, गीतकार के साथ निर्देशक भी थे। उपकार, शोर और क्रांति जैसी उनकी फिल्में अंतर्राष्ट्रीय पटल पर देखी और सराही गईं।
चोपड़ा ने कहा कि मनोज कुमार को 1992 में पद्मश्री और 2016 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने सात फिल्म फेयर पुरस्कार भी प्राप्त किए। इस अवसर पर सतबीर पौडिया, रमेश मेहता, कश्मीरी लाल बावा, सुभाष शर्मा, उधम सिंह, सुरेश कुमार, बलवान सिंह और सुल्तान सिंह भी उपस्थित रहे।


