गोहाना लोट रहे बी.एस.एफ. के जवान का चलती ट्रेन से बैग चोरी, सामने की सीट पर बैठे 3 यात्रियों पर संदेह, रोहतक में केस दर्ज
गोहाना :-24 जुलाई : पश्चिम बंगाल से ट्रेन में गोहाना लौट रहे बी.एस.एफ. के जवान का चलती ट्रेन से बैग चोरी कर लिया गया। उसने इस का संदेह उसके सामने वाली सीट पर बैठे तीन यात्रियों पर व्यक्त किया है।
रोहतक स्थित जी. आर. पी. के थाने में उसकी शिकायत पर केस दर्ज हुआ है। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यशपाल मलिक (49) गोहाना के मिर्जापुर खेड़ी गांव का रहने वाला है । वह बी.एस.एफ. में कार्यरत है। इस की पोस्टिंग इस समय पश्चिम बंगाल में है ।
उसने रोहतक जी. आर. पी. थाने को की शिकायत में बताया कि वह 21 जुलाई को बालूरघाट रेलवे स्टेशन से गोहाना रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन में बैठा । जब वह ट्रेन में यात्रा कर रहा था, तब टी.टी. ने उसके सामने वाली सीट पर तीन लोगों को बैठाया था | बी.एस.एफ. के कर्मचारी का कहना है कि रात के समय उसका बैग चोरी हो गया। उसी के साथ सामने की सीट पर बैठे तीनों यात्री भी गायब हो गए।
इसी के चलते उसे शक है कि उसका बैग उन्हीं तीन व्यक्तियों ने चुराया है। उसके बैग में 3 हजार कैश, ए.टी.एम. और आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत विभिन्न दूसरे दस्तावेज थे। बैग के चोरी होते ही उसकी सूचना ट्रेन में टी.टी. और आर.पी. एफ. के कर्मचारियों को भी दी गई।


