Breaking NewsGohanaHealthReligion
सैनीपुरा गांव के शिव मंदिर में रक्तदान शिविर से होगा कांवड़ शिविर का शुभारंभ
गोहाना :-23 जुलाई : गोहाना-पानीपत मार्ग पर स्थित सैनीपुरा गांव के शिव मंदिर में बुधवार को वार्षिक कांवड़ शिविर का शुभारंभ रक्तदान शिविर और हवन के साथ होगा। यह कांवड़ शिविर ग्राम पंचायत, शिव शंकर सेवा ट्रस्ट और शिव मंदिर कमेटी संयुक्त रूप से लगाएंगे। अध्यक्षता गांव के सरपंच कर्मबीर सैनी के साथ महेंद्र सैनी और राकेश सैनी करेंगे। आयोजन समिति में भगत राम, डॉ. स्वराज, पंकज सैनी और दीपक कुमार हैं।



