गोहाना के जवाहर लाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आजाद और तिलक की जयंती पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में दीप्ति प्रथम

गोहाना :-23 जुलाई : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित जवाहर लाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंगलवार को चंद्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर छात्रा दीप्ति रही ।
प्रतियोगिता का मार्गदर्शन स्कूल की मैनेजर कृष्णा शर्मा ने किया। संयुक्त अध्यक्षता स्कूल के एम.डी. सुनील शर्मा और प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने की। निर्णायक
मंडल में स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा और सह निदेशक राज कुमार जांगड़ा के साथ शिक्षक अनिल लठवाल और सुमित चहल थे।
प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर छात्रा खुशी और रोमित, तृतीय स्थान पर दिव्या और दीपांशी रहे। सांत्वना पुरस्कार आर्यन और सन्नी को दिया गया । डॉ. सचिन शर्मा ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद निर्भीक क्रांतिकारी थे जिन्होंने घिर जाने पर जीवित अंग्रेजों के हाथ आने की बजाय खुद को अपनी ही रिवाल्वर की आखरी गोली से उड़ा दिया। सुनील शर्मा ने कहा कि बाल गंगाधर तिलक ने ब्रिटिश राज में सबसे पहले पूर्ण स्वराज की मांग उठाई थी।


