बुसाना गांव में रात के समय 6 स्कूल बसों से डीजल की चोरी

गोहाना :-22 जुलाई : गोहाना सदर थाने के बुसाना गांव में रात के समय 6 स्कूल बसों से डीजल चुरा लिया गया । इस चोरी का भेद तब खुला जब सुबह के समय बसों के ड्राइवर बच्चों को लाने के लिए बसों के पास पहुंचे। पुलिस ने एक स्कूल बस के ड्राइवर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। इसी केस में यह उल्लेख किया गया कि किस स्कूल की किस बस से कितने लिटर डीजल को चुराया गया।
सुमित पुत्र महावीर बुसाना गांव का ही रहने वाला है । वह ग्लोबल पब्लिक स्कूल की बस पर ड्राइवर है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसने बच्चों को छोड़ कर आने के बाद स्कूल की बस को गांव में पशु अस्पताल के सामने खड़ा किया था। सुबह जा कर देखा तो बस की तेल की टंकी का ढक्कन टूटा हुआ था तथा बस से करीब 120 लिटर डीजल चोरी हुआ मिला ।
ग्लोबल पब्लिक स्कूल की बस के इस ड्राइवर के अनुसार लक्ष्मी स्कूल, उजाला स्कूल और द्रोणाचार्य स्कूल में से प्रत्येक स्कूल की बस से 40 लिटर डीजल चुरा लिया गया जब कि टी. पी. एस. पब्लिक स्कूल की बस से 60 लिटर तो सी. आर. सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बस से 64 लिटर डीजल चोरी किया गया ।
पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी ।


