भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में भाजपा नेता प्रदीप सांगवान समेत 42 ने किया रक्तदान

गोहाना :-22 जुलाई : भागराम ट्रस्ट द्वारा सोमवार को अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर शहर में सोनीपत मोड़ के टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में लगाया गया। इस शिविर में भाजपा दिग्गज प्रदीप सांगवान ने जीवन का 10वां रक्तदान किया। कुल 42 नागरिकों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह आर्य थे । अध्यक्षता भागराम ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। संयोजन 227 बार रक्तदान कर चुके स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास और शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के पूर्व
अध्यक्ष रमेश मेहता ने किया ।
शिविर में रक्तदान करने के लिए गन्नौर से वहां के लायंस क्लब गोल्ड के अध्यक्ष कुलदीप धनखड़ भी पहुंचे फैमिली डोनर्स में कृपाल सिंह के साथ उनकी पत्नी अंजू ने रक्तदान किया। नियमित रक्तदाताओं में ब्रजमोहन, मोहित, अमरजीत, विजय, सोमी, सोनू, अमित और मनोज ने रक्तदान किया।
इसी शिविर से अपना रक्तदान का खाता खोलने वाले युवा राम, महेंद्र, संदीप, सुमित, मनजीत, विवेक और संतराम रहे।



