एन.सी. बी. की टीम ने गोहाना के छतैहरा गांव के संतराज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2.832 किलो चरस करी बरामद, जिसकी कीमत चार लाख रुपए है
गोहाना :-20 जुलाई : हरियाणा एन.सी.बी. यूनिट रोहतक की टीम ने एक आरोपी को 2 किलो 832 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत चार लाख रुपए बताई गई है। आरोपी संतराज छतैहरा गांव का रहने वाला है और वह कक्षा 10 तक ही पढ़ा हुआ है। एन. सी. बी. यूनिट की टीम ने आरोपी के खिलाफ बरोदा थाने में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया है। एन. सी. बी. यूनिट रोहतक की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि छतैहरा गांव निवासी संतराज अपने मकान के आगे गली में भारी मात्रा में चरस लिए हुए है और बेचने की फिराक में है। इसी के आधार पर टीम ने छापेमारी करते हुए आरोपी को काबू किया। इसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर पहुंचे सोनीपत के ई.टी.ओ. शिव कुमार की मौजूदगी में आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास 2 किलो 832 ग्राम चरस बरामद हुई ।
इसके बाद आरोपी के खिलाफ बरोदा थाना में मामला दर्ज कराया गया। बरामद की गई चरस की बाजार में कीमत चार लाख रुपए है। एन.सी.बी. यूनिट प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ की जाएगी। इसके साथ आरोपी से अन्य सप्लायरों व सप्लाई के बारे में पता करके उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


