गोहाना में 12 दिव्यांग बच्चों को मिले हियरिंग एड और स्पेशल शूज

गोहाना :-19 जुलाई : शुक्रवार को शहर में चौ. देवीलाल स्टेडियम के सामने स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संसाधन कक्ष में 12 दिव्यांग बच्चों को समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सहायक उपकरण प्रदान किए गए। दिव्यांग बच्चों को हियरिंग एड और कैलिपर युक्त स्पेशल शूज की सौगात मिली।
ये उपकरण आशु, चेष्टा, यशी, हर्षित, गौतम, गर्वित, अंशु, देव, वरुण, तुषार, प्रीति और दीक्षा को वितरित किए गए। सहायक उपकरण लगाने और प्रयोग करने की विधि समझाने के लिए एल्मिको से टेक्नीशियन संदीप पहुंचे। इन उपकरणों की व्यवस्था जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के रूप में जिला परियोजना संयोजक जितेंद्र छिक्कारा और सहायक जिला परियोजना संयोजक डॉ. अत्तर सिंह द्वारा की गई। इस कार्यक्रम के आयोजन में विशेष सहयोग बलराज, पुनीत, सुनील, राम शरण, नीलम, आरती, बबीता, सुनीता, रुकमणी आदि का रहा।



