खानपुर खुर्द में घर में घुस कर हमला, पेट पर लातें मारने से गर्भपात
गोहाना :-18 जुलाई : घर में शादी थी। परिजन बारात में गए हुए थे। पीछे से एक इको में आए आरोपियों में घर में घुस कर मारपीट की। परिवार की बहू के पेट पर लात मारी गई जिससे उसका गर्भपात हो गया। हमले के बीच ही बारात वापस आ गई। बीच-बचाव करने का प्रयास करने वाले परिवार के सदस्यों को भी बुरी तरह से धुना गया। राजकला पत्नी रमेश गांव खानपुर खुर्द की रहने वाली है। उसके जेठ के लड़के विजय की शादी थी। राजकला का पति रमेश और उसका छोटा बेटा विनय बारात में गए हुए थे। घर पर वह और उसकी बहू उषा थे । राजकला का आरोप है कि एक इको गाड़ी में सुनील पुत्र नीर, सूर्य पुत्र शीलक राम, रवींद्र पुत्र सुरेश और विशाल पुत्र दर्शन आए। इन आरोपियों के पास हथियार थे। आरोपियों ने सास-बहू को जम कर पीटा। आरोपियों ने गर्भवती उषा के पेट पर लातें मारी जिससे उसका गर्भपात हो गया।
इसी बीच बारात के लौट आने से रमेश भी घर आ गया। आरोपियों ने उससे भी मारपीट की। राजकला का कहना है कि जब उसके जेठ नगीना, उसकी पत्नी सुनीता और बेटे विकास ने बचाने का प्रयास किया, तब आरोपियों ने उन्हें भी लाठियों और डंडों से पीटा। रमेश की घायल बहू उषा ने डॉयल 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया ।


