भूपेन्द्र सिंह हुड्डा होंगे मुख्य अतिथि दक्ष प्रजापति जयंती समारोह के

गोहाना :-18 जुलाई : इस बार महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती का प्रदेश स्तर का समारोह 28 जुलाई को हिसार में आयोजित होगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व सी.एम. और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे। गुरुवार को यह जानकारी बरवाला हलके के पूर्व विधायक राम निवास घोड़ेला ने दी। उनके अनुसार राज्य स्तरीय समारो की अध्यक्षता वह स्वयं करेंगे। राम निवास घोड़ेला शहर के सरकारी विश्रामगृह पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ शिव कुमार रंगीला और आजाद सिंह दांगी भी थे । पूर्व विधायक घोड़ेला के अनुसार राज्य स्तरीय हिसार समारोह के लिए सोनीपत जिले का प्रभारी रंगीला को बनाया गया है। राम निवास घोड़ेला ने दक्ष प्रजापति जयंती समारोह के लिए गोहाना क्षेत्र में तैयारी के लिए भी ड्यूटियां लगाईं ।
पूर्व विधायक ने कहा कि समारोह में मुख्य अतिथि भूपेंद्र सिंह हुड्डा से आग्रह किया जाएगा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर हर गांव और शहर में बर्तन बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाई जाए तथा मालिकाना हक दिया जाए, पिछड़ी जातियों को उनकी जनसंख्या के हिसाब से चुनाव में टिकट दी जाएं तथा बोर्ड बना कर पिछड़े वर्ग के लोगों को अध्यक्ष और सदस्य बनाया जाए ।
इस अवसर पर प्रभुदयाल, सुनील भंडेरी, सुनील प्रजापति, नरेश पांचाल, जय करण फौजी, राजपाल कश्यप, सतबीर रहबारी आदि भी उपस्थित रहे ।


