Breaking NewsEducationGohanaHealthSocial
गढ़ी सराय नामदार खां स्थित गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में जन्मदिन वाले बच्चों के हाथों से लगवाए पौधे

गोहाना :-17 जुलाई : गांव गढ़ी सराय नामदार खां स्थित
गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में बुधवार को अध्यापकों ने उन बच्चों के हाथों से पौधारोपण करवाया जिन का जन्मदिन था । प्रत्येक बच्चे को संकल्प करवाया गया कि पौधों के बड़ा होने तक वह उसकी नियमित रूप से देखभाल करेगा।
पौधारोपण हेडमास्टर रवींद्र मलिक और हेड टीचर सतपाल सिंह ने करवाया। पौधों की व्यवस्था संतलाल रोहिल्ला ने की। जन्मदिन कक्षा 3 की छात्रा जोया, कक्षा 4 की छात्राओं-दिव्या, कोमल और मनीषा का था । संयोग से स्कूल की शिक्षिका मीनाक्षी शर्मा का भी बुधवार को ही जन्मदिन था। उन्होंने भी पौधा लगा कर जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर शिक्षक सुनील भावा, दलबीर दांगी, अनिल राठौर, अनिल कुमार, नरेश कुमार, अनिल खटकड़, सुरेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार आदि भी मौजूद रहे।



