गोहाना की पटेल बस्ती में स्थित सरस्वती विद्या निकेतन में शहीद निर्मलजीत सिंह सेखों की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किये
परमवीर चक्र से अलंकृत वायु सेना के अकेले अधिकारी हैं सेखों : लोहिया

गोहाना :-17 जुलाई : सेवा भारती की सोनीपत जिला इकाई के जिला संरक्षक और गोहाना के गीता विद्या मंदिर के पूर्व अध्यक्ष परमानंद लोहिया ने बुधवार को कहा कि फ्लाइंग अधिकारी शहीद निर्मलजीत सिंह सेखों परमवीर चक्र से अलंकृत हुए वायुसेना के अकेले अधिकारी हैं। उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में मां भारती की रक्षा के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया था। परमानंद लोहिया शहर में पटेल बस्ती में स्थित सरस्वती विद्या निकेतन में शहीद निर्मलजीत सिंह सेखों की जयंती पर हुए कार्यक्रम में मुख्य वक्तव्य दे रहे थे। विशिष्ट अतिथि ठसका गांव की श्री नंदलाला गौधाम गौशाला के पूर्व अध्यक्ष सुमेर जैन थे। अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल दिव्यांशु गोयल ने की तथा मार्गदर्शन स्कूल के एम.डी. शशिकांत गोयल का रहा। बच्चों को शहीद निर्मलजीत सेखों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रोजेक्टर पर दिखाई गई।मुख्य अतिथि परमानंद लोहिया ने कहा कि फ्लाइंग अधिकारी निर्मलजीत सिंह सेखों 53 वर्ष पूर्व पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में श्रीनगर के एयर बेस को बचाने का प्रयास करते हुए शहीद हो गए। उन्हें मरणोपरांत देश के सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया ।


