गोहाना में सगे भाईयों के प्रॉपर्टी विवाद में छोटे भाई ने बाहर से गुंडे बुलवाकर करवाया हमला
आरोपी, उसकी पत्नी और बेटे समेत अन्य आरोपियों पर केस दर्ज, गंभीर रूप से घायल वकील भतीजा आम आदमी पार्टी के लीगल सेल का प्रदेश सह-सचिव


गोहाना :-17 जुलाई : प्रॉपर्टी के विवाद में एक छोटे भाई ने बाहर से गुंडे बुला कर अपने ही सगे बड़े भाई पर हमला करवा दिया। आरोपी का पेशे से वकील भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। उस पर तलवार, लोहे के पाइप और बिंडों से वार किए गए। उसे शहर के सरकारी अस्पताल से महिला मेडिकल कॉलेज के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उसके बयान पर गोहाना सिटी थाने की पुलिस ने आरोपी, उसकी पत्नी
और बेटे समेत अन्य आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया । पूरी वारदात सी.सी.टी.वी. की फुटेज में कैद हो गई । इस फुटेज में आरोपी मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं ।
एडवोकेट शिवम गोयल पुत्र संजय गोयल आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के प्रदेश सह-सचिव हैं। उनके पिता संजय गोयल और चाचा सुनील गोयल हैं। इस परिवार की पुरानी अनाज मंडी में 144 गज की दुकान है। इस दुकान के ऊपर दोनों भाइयों के परिवार रहते हैं। शिवम
गोयल ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि दुकान के 75 प्रतिशत हिस्से की रजिस्ट्री उसके पिता संजय गोयल के नाम है जब कि शेष 25 प्रतिशत हिस्से की रजिस्ट्री ही उसके चाचा के नाम पर है। इस दुकान और उसमें मौजूद सामान को ले कर विवाद चल रहा है। संजय गोयल ने अपने हिस्से पर चारदीवारी कर रखी है।
एडवोकेट शिवम गोयल के अनुसार चार गाड़ियों में भर कर अचानक उसका चाचा सुनील गोयल, उसकी चाची राखी गोयल और उनका बेटा अर्चित गोयल 14-15 लड़कों के साथ आए । लड़कों को जींद के उचाना निवासी हैप्पी और गोहाना के छतैहरा गांव का सुधीर ले कर आए। आरोपी आते ही उनकी दुकान का शटर तोड़ने लगे। उनके हाथों में बिंडे, तलवार और दूसरे हथियार थे।
शिवम गोयल ने जब वीडियो बनाने की कोशिश की, तब उचाना के हैप्पी ने उसके हाथ से उसका मोबाइल फोन छीन लिया |अर्चित गोयल ने अपनी पिस्तौल दिखा कर धमकी दी कि कोई भी दुकान पर आया तो जान से हाथ धो बैठेगा। शिवम का कहना है कि जब उसने विरोध किया, अर्चित, हैप्पी, सुधीर और अन्य लड़कों ने जान से मारने के इरादे से बिंडों, तलवार और लोहे के पाइपों से उस पर प्रहार किए। उसके अनुसार हमला करने वाले कुछ आरोपियों को वह जानता है जिनके नाम रोबिन, अजय आदर्श नगर, आजाद ऑटो वाला, कर्मबीर, मांगे, नवीन और सोनू है। गोहाना सिटी थाने को उन चार गाड़ियों के नंबर भी दिए गए हैं जिन में आए आरोपियों ने हमला किया। पूरी वारदात सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई जिसकी फुटेज पुलिस को दे दी गई। यह फुटेज सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गई। गंभीर रूप से घायल एडवोकेट शिवम गोयल को शहर के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। वहां से उसे गांव खानपुर कलां में स्थित बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घायल शिवम गोयल के बयान पर उसके चाचा, चाची और चचेरे भाई सहित अन्य आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

