गोहाना के सेक्टर 7 स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती पार्क में अरुणा आसिफ अली की 113वीं जयंती पर गोहाना वासियों ने पुष्पांजलि से किया नमन
अरुणा आसिफ अली को दी गई थी झांसी की रानी की उपाधि : प्रेम कौर

गोहाना :-16 जुलाई : मंगलवार को शहर के सेक्टर 7 स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती पार्क में अरुणा आसिफ अली की 113वीं जयंती पर उनको नमन किया गया। आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी की सेवानिवृत्त शिक्षिका प्रेम कौर थीं। उन्होंने कहा कि अरुणा आसिफ अली के अदम्य साहस और शौर्य को नमन करते हुए उन्हें झांसी की रानी की उपाधि से सम्मानित किया गया था।
मुख्य वक्ता मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने खुलासा किया कि अरुणा आसिफ अली को हरियाणा से खास नाता था । उनका जन्म 16 जुलाई 1909 को प्रदेश के कालका शहर में हुआ था। उस समय यह शहर संयुक्त पंजाब में था। उनके अनुसार भारत छोड़ो आंदोलन में जब सभी बड़े नेता गिरफ्तार हो गए, तब यह अरुणा आसिफ अली ही थीं जिन्होंने आगे बढ़ कर मोर्चा संभाल लिया तथा मुंबई के गोवालिया टैंक मैदान में बड़ी शान से तिरंगा फहरा दिया था। उसके बाद वह भूमिगत हो गईं। आजाद सिंह दांगी ने आगे कहा कि अरुणा आसिफ अली की गिरफ्तारी के लिए अंग्रेजों ने हजार रुपए का इनाम घोषित किया, उनकी सारी सम्पत्ति नीलाम कर दी गई। लेकिन अरुणा आसिफ अली रंचमात्र विचलित नहीं हुई थीं। उनका निधन 29 जुलाई 1996 को हुआ था। इस कार्यक्रम में सुरेश पवार, मुकेश सैनी, सूबेदार ओम प्रकाश, प्रदीप मलिक, राम निवास सैनी, साहिल मोर, बीरमति, संतोष, निर्मला आदि भी उपस्थित रहे।


