भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में तीन महिलाओं समेत 70 ने बटोरा रक्तदान का पुण्य

गोहाना :-15 जुलाई : भागराम ट्रस्ट द्वारा सोमवार को अपना साप्ताहिक शिविर शहर में सोनीपत मोड़ के टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में तीन महिलाओं समेत 70 नागरिकों ने रक्तदान का पुण्य बटोरा । रक्त के संकलन के लिए दिल्ली से रेडक्रॉस की टीम आई।अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। मार्गदर्शन 227 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास का रहा। मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद दिव्या तनेजा के समाजसेवी पति सोमनाथ तनेजा रहे ।
तीन महिला रक्तदाता-कौशल्या, किरण गोयल और मुनेश रहीं। दंत चिकित्सक डॉ. रवींद्र कुमार और सी. ए. राजेश भारद्वाज ने भी रक्तदान किया। नियमित रक्तदाताओं में जगमोहन, विजेंद्र सैनी, सचिन, मनजीत, अमित, पिंकेश, सोमवीर, मोहन प्रकाश, संदीप चहल, संदीप, कुलदीप जागलान, ओम प्रकाश, कासिम, मनजीत लोहचब, साहिल कपूर और साहिल चंदेला ने रक्तदान किया। इसी शिविर से अपना रक्तदान का खाता खोलने वाले युवा विशाल पंवार, जयंत, विजय शर्मा, दीपक और चांद रहे।



