Breaking NewsGohanaHealthSocial
लायंस क्लब-गोहाना सिटी ने ठसका गांव की गौशाला में रोपे 22 पौधे

गोहाना :-15 जुलाई : लायंस क्लब – गोहाना सिटी की टीम सोमवार को अपने अध्यक्ष संजय मंगल के नेतृत्व में गांव ठसका में स्थित श्री नंदलाला गौधाम गौशाला में पहुंची। वहां क्लब की ओर से फलदार, फूलदार और छायादार किस्मों के कुल 22 पौधे लगाए गए।
क्लब की गौशाला में पहुंची टीम में सचिव प्रवीण मित्तल, कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश गोयल, परियोजना अध्यक्ष पवन गोयल और सह अध्यक्ष अंकित गर्ग के साथ ब्रजेश गोयल, राजेश गोयल, सुमेर जैन और पंकज गर्ग भी पहुंचे। इस टीम के सदस्यों ने गायों को अपने हाथों से हरा चारा भी खिलाया सचिव प्रवीण मित्तल ने कहा कि रोपे गए सब पौधों की क्लब द्वारा गौशाला में जा कर नियमित रूप से देखभाल भी की जाएगी।



