दिवंगत विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा की स्मृति में कटवाल गांव में आयोजित फ्री आई चेकअप कैंप में जांचे गए 576 नेत्र रोगियों में से 42 को मिला मोतियाबिंद

गोहाना :-15 जुलाई : बरोदा हलके से जीत की हैट्रिक लगाने वाले दिवंगत विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा की स्मृति में सोमवार को कटवाल गांव में फ्री आई चेकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप में 576 ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई। इनमें से 42 ग्रामीण मोतियाबिंद से पीड़ित मिले।
स्व. श्रीकृष्ण हुड्डा की याद में उनके बेटे-जीतेंद्र उर्फ जीता हुड्डा तथा डॉ. सुरजीत उर्फ मोनू हुड्डा बारी-बारी से बरोदा हलके के एक-एक गांव में फ्री आई चेकअप कैंप लगा रहे हैं। इन कैंपों में जहां नेत्र रोगियों को दवाइयों के साथ चश्मे मुफ्त में दिए जाते हैं, वहीं जिन्हें मोतियाबिंद मिलता है, उनकी सर्जरी भी मुफ्त में करवाई जाती है।
सोमवार को कटवाल गांव के कैंप में गुरुग्राम स्थित इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल की टीम पहुंची। जिन ग्रामीणों को मोतियाबिंद मिला, उन सब को यह टीम अपने साथ वापसी में गुरुग्राम में ले गई। वहां आप्रेशन होने के बाद नेत्र रोगियों को उनके गांव में छुड़वा दिया जाएगा।



