Breaking NewsGohanaHealth
लायंस क्लब-गोहाना ने ट्री प्लांटेशन कैंपेन में रोपे पौधे

गोहाना :-14 जुलाई : लायंस क्लब – गोहाना ने इस समय जारी अपने मेगा ट्री प्लांटेशन कैंपेन में रविवार की शाम को जींद रोड पर पौधे रोपे। ये पौधे एक निजी फार्म हाउस तथा उसके साथ सड़क के किनारे पर लगाए गए। क्लब के सदस्यों ने इन नए पौधों की नियमित देखभाल करने का संकल्प किया।
पौधारोपण की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष और पूर्व प्रिंसिपल सी. एल. कथूरिया ने की। परियोजना निदेशक अमित जैन रहे। पौधारोपण के लिए विशेष सहयोगी सदस्य नरेंद्र मोंगिया, संदीप कालड़ा, वीरेंद्र हुड्डा, राजेश भाटिया, दिनेश राजपाल और राजू वसूजा का रहा।



