छिछड़ाना के एक दुकानदार से पैसे ट्रांसफर करने के झांसे से ठग लिए 19800 रुपए
गोहाना :-14 जुलाई : गांव छिछड़ाना के एक दुकानदार से पैसे ट्रांसफर करने का झांसा देकर उससे 19,800 रुपये ठग लिए। उनके वाट्सएप पर पैसे ट्रांसफर करने का फर्जी मैसेज भेजा गया।ठग ने उसके बाद कहा कि उनका एक जानकार अस्पताल में दाखिल है और उनसे पैसे ट्रांसफर करवा लिए। जब उन्होंने अपना बैलेंस देखा तो ठगी का पता चला ।
गांव छिछड़ाना के राज सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने गांव में किराना के सामान की दुकान कर रखी है। शुक्रवार को दोपहर लगभग एक बजे उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया । वह कहने लगा, मैं शर्मा जी बोल रहा हूं, मुझे पहचाना क्या ? उसने कहा नहीं पहचान फिर भी बोलिए क्या काम शर्मा जी। इसके बाद उसने कहा कि उसके किसी व्यक्ति में 15-20 हजार रुपये आते हैं और में गूगल-पे या फोन पे नहीं चलाता हूं। आपके खाते में पैसे डलवा दूं। उसने हां कर दी।
कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर 20 हजार रुपये क्रेडिट का टैक्सट मैसेज भेजा गया। बाद में पैसे ट्रांसफर करने का वाट्सएप पर फर्जी मैसेज भेज दिया। उसने अपने खाते का बैलेंस नहीं देखा। कुछ देर बाद उस व्यक्ति ने फोन करके कहा कि आपने खाते में पैसे डाल दिए हैं। उससे कहा गया कि मुझे 10 हजार रुपये की जरूरत पड़ गई है और एक व्यक्ति अस्पताल में दाखिल है। बाकी के पैसे बाद में डाल देना । उसे एक नंबर दिया गया, जिस पर उसने पहली बार 10 हजार रुपये और दूसरी बार 98 सौ रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में उसने अपने खाते का बैलेंस देखा तो पता चला कि उसके खाते में 20 हजार रुपये नहीं आए थे।

