लिमिट बढाने के झांसे से गोहाना वासी फार्मासिस्ट से ठगे 99974 रुपए
गोहाना :-13 जुलाई : शहर में लक्ष्मी नगर में रहने वाले फार्मासिस्ट से साइबर ठग ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर 99,974 रुपये ठग लिए। उससे मोबाइल पर संपर्क करके कहा गया कि कार्ड के पैसे नए कार्ड में ट्रांसफर करने पड़ेंगे। इसके लिए उसने तीन बार ओ.टी.पी. पूछा गया और पैसे निकाल लिए गए। उनकी शिकायत पर शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। लक्ष्मी नगर में रहने वाले राहुल पालीवाल पुत्र कैलाश पालीवाल ने पुलिस को बताया कि वह गांव मुंडलाना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ( सी.एच.सी.) में फार्मासिस्ट हैं। उन्होंने ए.वी. स्माल फाइनेंस बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवा रखा है। वे 10 जुलाई को ड्यूटी पर स्वास्थ्य केंद्र में थे। उसके पास अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि वह बैंक का कर्मचारी बोल रहा है। उसने कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ सकती है।
उनके द्वारा सहमति देने पर कहा गया कि आपके पुराने कार्ड के पैसे नए कार्ड में ट्रांसफर किए जाएंगे। उसके बाद उनके मोबाइल पर तीन बार ओ.टी.पी. और उसकी जानकारी उसने फोन करने वाले व्यक्ति को बैंक कर्मचारी समझकर दे दी ।
उसके क्रेडिट कार्ड के खाते से पहली बार 71098 रुपये, दूसरी बार 19937 रुपये और तीसरी बार 8939 रुपये निकाले गए। खाते से कुल 99,974 रुपये निकाले गए।
जब वह बैंक गया तो ठगी का पता चला। इसके बाद सदर थाना की पुलिस को शिकायत दी। थाना प्रभारी महिपाल ने कहा कि मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

