गुढ़ा गांव की एक महिला की 483 वर्ग गज जमीन की धोखाधड़ी करके दूसरे के नाम करवा दी रजिस्ट्री
पीड़ित की शिकायत पर नायब तहसीलदार की जांच में खुला भेद
गोहाना :-13 जुलाई : गुढ़ा गांव में एक महिला की 483 वर्ग गज जगह की धोखाधड़ी करके दूसरे के नाम रजिस्ट्री करवा दी। यह मामला जब उजागर हुआ, तब नायब तहसीलदार ने महिला की शिकायत के बाद संयुक्त सब रजिस्ट्रार के तौर पर मामले की जांच की। इस पर नायब तहसीलदार ने क्रेता-विक्रेता, एडवोकेट और नंबरदार सहित गवाह के खिलाफ शहर थाना में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है।
नायब तहसीलदार शिवराज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 9 जुलाई को गुढ़ा गांव निवासी अनिता ने शिकायत दी थी कि गांव में ही उसकी 15.98 मरले अर्थात 483 वर्ग गज जगह है। उसकी जगह का बीते 9 मई को परित्याग नामा किया गया है । उस दिन वह मौके पर हाजिर नहीं थी । उसकी जगह किसी अन्य का फोटो उतरवाया गया है। नायब तहसीलदार के अनुसार शिकायत के आधार पर जांच की तो पाया गया कि परित्याग नामा में अनिता के फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं और न ही उसने फोटो खिंचवाया। परित्याग नामा के अवलोकन मे शामिल क्रेता प्रिंस, विक्रेता अनिता (फर्जी मालिक) थे, जबकि एडवोकेट कपिल वशिष्ठ द्वारा परित्याग नामा तैयार किया गया और जगदीश नंबरदार के साथ ही गवाह अमित कुमार ने नकली अनिता की शिनाख्त की ।

